Header Ads

ad

तैमूर की 'लापरवाह मां' कहने पर भड़की करीना कपूर, ट्रोलर्स को ये उंगली दिखाकर दिया जवाब

Kareena Kapoor And Taimur Ali Khanमुंबई.  सैफ अली खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। सोशल मीडिया पर तैमूर की फोटोज सबसे ज्यादा वायरल होती है। हाल ही में तैमूर के कारण उनकी मां करीना कपूर को ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने करीना को 'लापरवाह मां' तक कह दिया था। करीना ने अब इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 
 
करीना कपूर ने हाल ही में अपने टॉक शो में लापरवाह मां कहने पर करारा जवाब दिया। करीना ने कहा- 'कुछ वक्त पहले मुझे एक फोटो के लिए ट्रोल किया गया। इस फोटो में मैं एक प्राइवेट जेट के सामने खड़े थी। ट्रोलर्स ने मुझसे कहा कि- मैं एक केयरलेस मां हूं, जो अपने बच्चे की देखभाल के लिए नैनी रखती है। 
करीना ने गुस्से में कहा- आप मेरी जिंदगी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें मैं इस वक्त आपको वह उंगुली दिखा रही हूं जो मेरे दिमाग में रहती है। दरअसल सैफ और करीना के वर्क कमिटमेंट्स के कारण तैमूर अक्सर अपनी नैनी के साथ ही रहते हैं। ऐसे में इस बात पर भी करीना को ट्रोल किया गया है। 


कभी नहीं छोड़ती तैमूर को अकेला
करीना ने तैमूर से जुड़ी एक बात का भी खुलासा किया है। करीना ने कहा कि- सैफ कभी भी तैमूर को अकेला नहीं छोड़ते हैं। करीना ने कहा- वह तैमूर के लिए बहुत केयरिंग हैं। मुझे उन्हें धक्का देना पड़ता है। एक बार सैफ शूट के लिए भुज जा रहे थे।
करीना ने बताया सैफ मुझसे कह रहे थे कि- नहीं- नहीं, मैं शूट कैंसिल करता हूं, मैं नहीं जाऊंगा। मैं तैमूर को नहीं छोड़ सकता। मैंने उनसे कहा कि तुम्हें जाना चाहिए। तुम्हें काम करना चाहिए।  


नहीं पहनाती ब्रांडेड कपड़े
करीना ने ये भी कहा कि वह तैमूर ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनाती हैं। करीना कहती हैं- मैं खुद तैमूर के कपड़ों की शॉपिंग करती हूं। मैं कभी भी उसके लिए gucci जैसे बड़े ब्रांड के कपड़े नहीं पहनाती हूं।करीना के मुताबिक-  तैमूर अभी बहुत छोटा है और उसके लिए ज्यादा महंगे कपड़े की जगह वह उन्हें नॉर्मल कपड़े ही पहनाती हैं। करीना ने बताया कि तैमूर के लिए एडिडास जैसे ब्रांड के कपड़े खरीदती हैं।

No comments