Header Ads

ad

शुरू हुआ कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ का तीसरा रिसेप्शन, सामने आई पहली फोटो

Kapil Sharma Ginni Chathrath
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के डेढ़ महीने बाद तीसरा रिसेप्शन दे रहे हैं। कपिल का ये रिसेप्शन दिल्ली में हो रहा है। इस रिसेप्शन से कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की पहली फोटो सामने आ गई है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा के इस रिसेप्शन में पीएम मोदी शामिल हो सकते हैं। 
तीसरे रिसेप्शन के लिए कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने रॉयल ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन को चुना है। कपिल शर्मा ने रॉयल ब्लू कलर की शेरवानी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का पयजामा भी पहना है। कपिल ने कंधे पर ब्लू कलर का शॉल भी लटकाया हुआ है। 
कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ ब्लू अनारकली में नजर आई। इसमें गोल्डन कलर की एंब्रोडरी का वर्क किया हुआ है। वहीं, ज्वेलिरी में गिन्नी के गले में मंगलसूत्र और कानों में झुमके नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा ने इस फोटो के साथ लिखा- सेलिब्रेशन नहीं रुकेंगे। आपके आशीर्वाद की जरूरत है। 

  


वायरल हुआ था रिसेप्शन का कार्ड 

कपिल शर्मा के इस रिसेप्शन के कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिसेप्शन में पीएम मोदी के अलावा गिन्नी चतरथ के घरवाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी शादी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के लिए स्पेशल रिसेप्शन दिया था। 
कपिल शर्मा पिछले दिनों मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी से मिले थे। उन्‍होंने पीएम के साथ जो तस्‍वीर ली थी, उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।

  

पीएम मोदी से मांगी थी माफी 
कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से हाल ही में माफी मांगी थी।  कपिल शर्मा शो में राजकुमार राव ने उनसे कहा था- आप तो पीएम मोदी से मिलने गए थे। मेरे बारे में क्या बात हुई थी? इस पर राजकुमार बोले- जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वह आपको लेकर नाराज बहुत थे। सुना है आपने कोई ट्वीट कर दिया था। कपिल ने इस पर कहा-अरे वह तो पुरानी बात हो गई, ट्विटर नाम की परेशानी। उसके लिए मोदी जी मुझे माफ कर दीजिए।








No comments