कैंसर के बावजूद आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने बिखेरा रैंप पर जलवा
कुछ महीने पहले आयुष्मान और ताहिरा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि ताहिरा को स्टेज जीरो कैंसर हैं. ताहिरा के मुश्किल समय में आयुष्मान हमेशा एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम साबित हुए है. आयुष्मान उस दौरान फिल्म अंधाधुन की शूटिंग में व्यस्त थे जब ताहिरा को इस बीमारी के बारे में पता चला था. ताहिरा एक प्रोफेसर और टीचर भी हैं और उन्होंने टॉफी बिफोर नाम की शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है.
शो के प्रोड्यूसर्स ने ताहिरा के लिए स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा- 'ताहिरा ने अपने जीवन में कई किरदार अदा किए हैं. रेडियो स्टेशन प्रोग्रामिंग हेड से लेकर थियेटर राइटर-डायरेक्टर, लेखक, मास कॉम टीचर और शॉर्ट फिल्ममेकर तक उन्होंने सभी किरदारों को बखूबी निभाया है. हम उनकी डेब्यू रैंप वॉक को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि आगे भी उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.'
ताहिरा के कैंसर के बारे में आयुष्मान खुराना ने भी एक इंटरव्यू के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'जब मेरी फिल्म 'बधाई हो' रिलीज़ हुई, तब मैं एक तरफ कीमो सेशन के लिए ताहिरा के साथ अस्पताल में था. वहीं दूसरी तरफ मोबाइल पर फिल्म के कलेक्शन्स और प्रतिक्रियाओं को देख रहा था. मैं उस समय मिक्स्ड इमोशंस से गुज़र रहा था और वो टाइम मेरे लिए काफी मुश्किल था.'
Post a Comment