Header Ads

ad

रोमिल चौधरी ने की अर्शी खान-आकाश डडलानी संग पार्टी, Photo

अर्शी खान, रोमिल चौधरी, आकाश डडलानी (इंस्टाग्राम)बिग बॉस 12 के चौथे फाइनलिस्ट बने रोमिल चौधरी ने अर्शी खान और आकाश डडलानी संग पार्टी की. तीनों की साथ में फोटो सामने आई है. बिग बॉस 12 खत्म होने के बाद रोमिल कम ही नजर आते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. ऐसे में वकील बाबू के फैंस के लिए ये एक ट्रीट से कम नहीं है. वायरल फोटो में अर्शी और आकाश के साथ रोमिल पोज देते देखे जा सकते हैं.
एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें तीनों साथ में एंजॉय करते दिख रहे हैं. आकाश की एनर्जी देखते ही बनती है. वहीं अवाम की चहेती अर्शी खान फैंस को फ्लाइंग किस दे रही हैं. ये वीडियो बताता है कि उन्होंने पार्टी में कितनी मस्ती की है. बता दें, हरियाणा के रोमिल चौधरी की बिग बॉस जर्नी काफी शानदार रही थी. उन्हें सीजन 12 का मास्टरमाइंड कहा गया.
रोमिल अपनी सूझ-बूझ और रणनीति का इस्तेमाल कर टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. उन्हें शो का विजेता बनने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन वो चौथे फाइनलिस्ट ही बन पाए. उनकी दीपक ठाकुर, सोमी खान और सुरभि राणा से अच्छी दोस्ती थी. रोमिल की दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और श्रीसंत के बिल्कुल नहीं पटती थी.
दीपिका ने तो यहां तक कह दिया था कि वो रोमिल से नफरत करती हैं और उनसे कभी नहीं मिलना पसंद करेगी. शो से निकलने के बाद दीपिका और रोमिल के बीच वार-पलटवार देखने को मिला. बिग बॉस में रोमिल, सोमी खान के साथ दोस्ती की वजह से भी चर्चा में रहे. दोनों के बीच दोस्ती थी. लेकिन इसे लव एंगल देने की भी खूब चर्चा रही. रोमिल शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी ने फैमिली वीक में जाकर सोमी और रोमिल के बीच जबरन भाई-बहन का रिश्ता क्रिएट करने की कोशिश की थी.

No comments