हिरानी मामले का नहीं मुन्नाभाई 3 पर असर, इस साल शुरू होगी शूटिंग
फिल्मकार राजकुमार हिरानी पर पिछले दिनों यौन शोषण के आरोप लगने के बाद ये सवाल खड़ा हो गया था कि क्या इसका असर मुन्नाभाई 3 की शूटिंग पर पड़ेगा. कुछ ही समय पहले इसकी शूटिंग की घोषणा अरशद वारसी ने की थी. अब फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि फिल्म इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी.
एक इंटरव्यू के दौरान चोपड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- "मैंने अभी तक मुन्नाभाई 3 इसलिए नहीं बनाई थी, क्योंकि प्रॉपर स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी. अब उम्मीद है कि इस साल के अंत तक फिल्म फ्लोर पर होगी." हालांकि, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है कि पिछले दिनों राजकुमार हिरानी की असिस्टेंट द्वारा उन पर आरोप लगाए जाने के बाद वे अब मुन्नाभाई 3 का निर्देशन करेंगे या नहीं.
बता दें कि मीटू मूवमेंट के तहत जिन भी सेलेब्स पर आरोप लगे हैं, उन्हें अपने मौजूदा प्रोजेक्ट से बाहर होना पड़ा है. तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए आरोपों के बाद नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 से हटना पड़ा था. इसी तरह साजिद खान को भी इस फिल्म से हटाया गया. विकास बहल भी सुपर-30 के निर्देशन से हटा दिए गए. जिस तरह इन सेलेब्स का नाम मीटू में आया और इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया, उससे जाहिर है कि हिरानी के लिए भी आगे के प्रोजेक्ट में संकट खड़ा हो सकता है.
मुन्नाभाई 3 के लिए सोनम कपूर ने रखी शर्त
मुन्नाभाई 3 के लिए कास्टिंग की चर्चा भी तेज है. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सोनम कपूर से पूछा गया था कि क्या वो फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 में काम कर रही हैं? सोनम ने कहा, "हां मैं फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहूंगी. लेकिन एक शर्त है, मुझे फिल्म में लीड रोल मिले और फिल्म का नाम मुन्ना भाई की जगह मुन्नी बहन होना चाहिए."
Post a Comment